लॉस वेगास हमला आतंकवादी घटना नहीं : एफबीआई

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (11:03 IST)
लॉस वेगास। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने लॉस वेगास में एक संगीत समारोह के दौरान हुई गोलीबारी की घटना के मामले में ऐसा कोई भी सबूत मिलने से इंकार किया है जिससे कि इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया जा सके। 
 
एफबीआई के विशेष एजेंट आरोन रोस ने यह जानकारी दी। रोस ने कहा कि इस संबंध में एफबीआई अधिकारियों ने हमलावर स्टीफन पैडॉक की महिला मित्र से भी पूछताछ की है। इस मामले में पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया है। 
 
लॉस वेगास में रविवार रात को हुई गोलीबारी की घटना में 59 लोग मारे गए जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी