सावधान! हैकर्स के निशाने पर परमाणु संयंत्र, एफबीआई ने दी चेतावनी...

शनिवार, 8 जुलाई 2017 (09:17 IST)
वाशिंगटन। गृह सुरक्षा विभाग और एफबीआई ने परमाणु और अन्य उर्जा प्रदाताओं को आगाह किया है कि हैकर्स उनके कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर सकते हैं।
 
डीएचएस ने एक बयान में कहा कि जन सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है। एजेंसी ने कहा कि हैकर्स परमाणु सुविधाओं के व्यापारिक और प्रशासनिक नेटवर्क को भेदने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि डीएचएस ने इन केंद्रों की पहचान नहीं की है। डीएचएस और एफबीआई नियमित रूप से इन संभावित साइबर खतरों को लेकर आगाह करते रहते हैं।
 
यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई समाचार रिपोर्टो में इस बात की आशंका जताई गयी थी कि हैकर्स अब परमाणु और विद्युत उर्जा संयंत्रों को निशाना बना सकते हैं। रॉयटर्स और न्यूयॉर्क टाइम्स ने पिछली रिपोर्टो में सरकार को इन हैकिंग प्रयासों के बारे में सचेत किया था।
 
परमाणु उर्जा संस्थान ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोई भी परमाणु रिएक्टर प्रभावित नहीं हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें