वॉशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने की बात कहते हुए नीतिगत ब्याज दरों को 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थिर रखने का फैसला किया है। फेड की मौद्रिक नीति बोर्ड की 2 दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि टीकाकरण में हुई प्रगति के बीच आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के संकेतकों में सुधार दिखा है।