फेडरल रिजर्व का ब्याज दरें 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थि​र रखने का फैसला

Webdunia
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (08:42 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने की बात कहते हुए नीतिगत ब्याज दरों को 0 से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थि​र रखने का फैसला किया है। फेड की मौद्रिक नीति बोर्ड की 2 दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि टीकाकरण में हुई प्रगति के बीच आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के संकेतकों में सुधार दिखा है।

ALSO READ: जयंत सिन्हा का बड़ा बयान, जलवायु परिवर्तन से क्या हो सकता है, कोरोना संकट उसकी एक बानगी
 
उसने कहा कि मुद्रास्फिति बढ़ी है हालांकि यह अब भी 2 प्रतिशत के दीर्घावधि लक्ष्य से नीचे है। ब्याज दरों को स्थिर रखने के साथ ही फेड सरकारी प्रतिभूतियों के जरिए अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाकर इसे पहले की तरह समर्थन देता रहेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख