फीफा विश्व कप में बड़ा हादसा टला, विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे सऊदी अरब के फुटबॉल खिलाड़ी

Webdunia
मंगलवार, 19 जून 2018 (11:07 IST)
मॉस्को। फीफा विश्व कप के दौरान सऊदी अरब के फुटबॉल खिलाड़ी उस समय बाल बाल बच गए जब मॉस्‍को से रोस्‍तो ऑन डॉन के लिए उड़ान भरने वाले वाले विमान में आग लग गई। 
 
पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। फ्लाइट में मौजूद सभी खिलाड़ी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि लैंडिंग के पहले ही विमान में आग लग गई थी। इसके बावजूद पायलट विमान को रनवे पर उतारने में सफल रहा और सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लाइट में हुई तकनीकी खराबी के कारणों पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

सऊदी फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष अहमद अल हार्बी ने खेल चैनल केएसए से कहा, 'विमान के एक इंजन में मामूली आग लग गई थी, यह दांया इंजन था, लेकिन विमान को सुरक्षित उतार लिया गया हैं।' 
 
सऊदी अरब के खिलाड़ी हमन बाहबिर ने महासंघ के ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, 'हम यहां सुरक्षित पहुंच गये है और हम सब ठीक है। यह सामान्य खराबी थी।'
 
इस वीडियो में उनसे कोई पूछ रहा कि क्या उन्हें डर लगा था तो उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, हां थोड़ा था, अल्लाह का शुक्रिया।' 
 
टीम उरुग्वे के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए यहां पहुंची है जो बुधवार को खेला जाएगा। सऊदी अरब को पहले मैच में मेजबान रूस ने 5-0 से रौंदा था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख