तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस भीषण अग्निकांड के दोषियों को कड़ी सजा देने का ऐलान किया है। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मृतकों में से 45 की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की पहचान के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने इस घटना की जांच के तहत 9 लोगों को हिरासत में लिया है।
गार्डियन अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार वहां ठहरे लोगों ने बताया कि 161 कमरे वाले होटल के स्मोक अलार्म ने काम ही नहीं किया। कई लोगों ने आग से बचने के लिए कंबलों का इस्तेमाल किया तो कुछ लोग तो छतों से कूद गए। सरकारी अनादोलु समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई।
धुएं से भर गए कमरे : होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भागे। उन्होंने एनटीवी टेलीविजन को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया था।
edited by : Nrapendra Gupta