Which religion does US President Donald Trump follow: किसी भी बड़े नेता या व्यक्ति की जाति और धर्म के बारे में जानने के लिए लोगों की काफी रुचि होती है। हालांकि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाथ बाइबिल लेकर शपथ ली थी, फिर भी लोगों की जिज्ञासा है कि आखिर ट्रंप किस धर्म को मानते हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ईसाई धर्म को ही मानते हैं। ट्रंप के दादा जर्मन मूल के थे, जबकि उनकी मां स्कॉटिश मूल की थीं।
उषा मूलत: तेलुगू हैं : उषा चिलुकुरी वेंस का जन्म सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में हुआ। वह मूलत: तेलुगू हैं। उनके पिता आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हैं। उनकी मां कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो में एक आणविक जीव विज्ञानी हैं। अपने पति जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद, उन्होंने जुलाई 2024 में अपनी लॉ फर्म की नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में वेंस ने अपने पति के लिए एक भाषण दिया और उनके साथ अभियान कार्यक्रमों में भाग लिया। षा और जेडी वेंस की मुलाकात 2010 के दशक में येल यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई के दौरान हुई। 2013 में स्नातक होने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली। आज उनके तीन बच्चे हैं। वेंस ईसाई हैं, लेकिन उषा हिन्दू धर्म को मानती हैं।