कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग बेकाबू

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (07:59 IST)
लॉस एंजिल्स। अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया है हालांकि इस भीषण आग के कारण बंद किए गए लॉस एंजिलिस और लॉस वेगास को जोड़ने वाले राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
 
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के जंगलों में लगी आग के कारण लॉस एंजिलिस और लॉस वेगास को जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया गया था जिसे यातायात के लिए अब खोल दिया गया है। आग के कारण आस पास के इलाकों के लगभग 35 हजार मकान नष्ट हो गए हैं और 80 हजार से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
 
आग लगभग तीस  हजार एकड़ इलाके में लगी हुई है और इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के 1600 कर्मचारियों का काम पर लगाया गया है।
 
अमेरिका में शुष्क और गर्म मौसम  के कारण अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इस इलाके में दिसंबर तक जंगल में आग लगने की ऐसी घटनायें होती रहेंगी।
 
आग के कारण अब तक 175 इमारत और व्यावसायिक प्रतिष्ठान नष्ट हो गए हैं जिसमें 150 वर्ष पुरानी मथेडिस्ट चर्च भी शामिल है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें