बगदाद। अमेरिकी-इराक के तनाव लगातार बना हुआ है। बुधवार देर रात बगदाद के ग्रीन जोन में दो रॉकेट दागे गए। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। ग्रीन जोन में दो कत्यूषा रॉकेट दागने की पुष्टि हुई है।
बगदाद के ग्रीन जोन में कई देशों के दूतावास हैं। इसके 100 मीटर के दायरे में अमेरिकी दूतावास हैं। इराकी सेना ने कहा कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इससे पहले 7 जनवरी को ईरान ने ईराक में तीन सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था। इराक ने कहा था कि उसके मिसाइलों के हमले में 80 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है। हालांकि अमेरिका ने इससे इंकार किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले में किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
ट्रंप ने अपने संबोधन में ईरानी नेतृत्व को शांति की पेशकश की थी। इसे पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए अहम कदम माना जा रहा है। ट्रंप ने कहा था कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे।