मैक्सिको के सिटी हॉल में अंधाधुंध फायरिंग, मेयर समेत 18 लोगों की मौत

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (08:06 IST)
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के सिटी हॉल में एक दिल दहला देने वाला घटनाक्रम में कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस दर्दनाक घटनाक्रम में मेयर समेत 18 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया जा रहा है?
 
मीडिया खबरों के अनुसार, गुरुवार सुबह मैक्सिकन सिटी हॉल में एक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में अचानक एक अनजान शख्स घुसता है और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगता है। गोलीबारी में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 8 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
मारे गए लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं। हमले के बाद हमलावर फरार हो गया।
 

Gunmen have killed the mayor of the city of San Miguel Totolapan, in south-western Mexico, and at least 18 others, officials have confirmed.

The attack has been blamed on the Los Tequileros criminal gang.

Police officers and council workers were also killed in the massacre. pic.twitter.com/Ed0SkJo9GQ

— Deniride (@Edirined) October 6, 2022
आपराधिक समूह लॉस टकीलेरोस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी