बांग्लादेश में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए खुला पहला मदरसा

Webdunia
शनिवार, 7 नवंबर 2020 (20:35 IST)
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए एक मदरसा खोला गया है। इसे मुस्लिम बहुल देश में इस समुदाय के लिए उठाया गया अपनी तरह का अनूठा कदम माना जा रहा है।

वेबसाइट बीडीन्यूज24डॉटकॉम की एक खबर के मुताबिक, किसी भी उम्र के 100 से अधिक छात्र गैर आवासीय इस्लामिक स्कूल ‘दावतुल कुरान थर्ड जेंडर मदरसा’में पढ़ सकते हैं। यह मदरसा कामरंगिरचार में लोहार ब्रिज ढाल इलाके में स्थित है।

शुक्रवार को मदरसे का उद्घाटन हुआ जिसमें 40 ट्रांसजेंडर शामिल हुए। इस्लामिक शिक्षा के अलावा मदरसा अधिकारी समुदाय के लोगों के लिए अलग से तकनीकी शिक्षा विभाग भी खोलने की योजना बना रहे हैं।

वेबसाइट ने अपनी खबर में मदरसे के 10 में से एक प्रशिक्षक अब्दुल अजीज हुसैनी के हवाले से कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए यादगार दिन है, क्योंकि ट्रांसजेंडर के लिए पहले ज्ञात इस्लामिक स्कूल की शुरुआत हुई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख