पुलिस ने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि जर्मनी की अह्रविलर काउंटी में 90 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं तथा और लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह काउंटी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक है। जर्मनी की सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर रिने-वेस्टफलिया राज्य में 43 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और बेल्जियम में सीमा से लगे इलाकों में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है।