स्थानीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्ता लतीफुर रहमान ने बताया कि यह घटना शनिवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास के लांडी कोटल के कबाइली इलाके में हुई। मृतकों में 18 बच्चे, छह महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल हैं। बस लांडी कोटल के शागा इलाके के जखाखेल बाजार के पास से जा रही थी तभी तेज रफ्तार धारा उसे बहा ले गई।