गृह मंत्रालय ने ताजा जानकारी में कहा कि बारिश से 88 जिलों के 5,82,343 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है।
वक्तव्य के मुताबिक कि तीन लोग जख्मी हैं, जबकि एक व्यक्ति लापता है। दक्षिण के 11 प्रांतों को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत इन क्षेत्रों के लिए और अधिक आपातकालीन सरकारी सहायता और संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे। रेलवे पटरियों पर पानी भरने के कारण दक्षिण के नखोन सी थम्मारात प्रांत में रेल सेवाएं रोक दी गईं।