चित्राल के मेयर मगफिरत हुसैन ने बताया कि बाढ़ के कारण रविवार रात एक मस्जिद और 30 से अधिक मकान बह गए। मरने वालों में मस्जिद में नमाज अदा करने आए 10 लोग भी शामिल हैं। चित्राल नदी में बाढ़ आने के कारण आसपास के सभी इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन भारी बारिश जारी रहने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।