फ्रांस का आईएस के ठिकानों पर जबरदस्त हमला

सोमवार, 4 जनवरी 2016 (10:33 IST)
पेरिस। फ्रांस और उसके सहयोगी सेनाओं ने पूर्वी सीरिया के अलेप्पो शहर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर सोमवार को कई हवाई हमले किए। 
     
समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने फ्रांस के रक्षा मंत्रालय के हवाले यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फ्रांस ने संयुक्त सेनाओं के साथ मिलकर आईएस के कई स्थानों पर चार रफेल लड़ाकू विमानों से बम गिराए और आईएस के हथियार बनाने वाली डिपो तथा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को नष्ट किया। 
     
मंत्रालय ने कहा, 'यह हवाई हमले आईएस की सैन्य क्षमता को कमजोर करने के लिए किया गया।' फ्रांस पिछले वर्ष सितंबर में सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी सैन्य अभियान में शामिल हुआ था।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें