सोने की खदान में दबकर 40 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

सोमवार, 7 जनवरी 2019 (16:08 IST)
काबुल। अफगानिस्तान के बड़ाखशान प्रांत में सोने की खदान धंसने से कम से कम 40 मजदूरों की मौत हो  गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अफगानी संसद के सांसद फवजिया कूफी ने एक बयान में बताया कि बड़ाखशान प्रांत के कोहिस्तान में रविवार को सोने की खदान धंस जाने से कम से कम 40 मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी