अफगानी संसद के सांसद फवजिया कूफी ने एक बयान में बताया कि बड़ाखशान प्रांत के कोहिस्तान में रविवार को सोने की खदान धंस जाने से कम से कम 40 मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।