कराची। पाकिस्तान में सोने की कीमत अब तक के रिकॉर्ड 96300 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गई है।
सिंध के सर्राफा संघ के अनुसार स्थानीय बाजार में सोने के दाम 2000 रुपए प्रति ग्राम बढ़कर 96300 रुपए प्रति तोला पर पहुंच गए। संघ के अनुसार 10 ग्राम सोने की कीमत 1715 रुपए बढ़कर 82562 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई।