UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 16 जुलाई 2025 (17:21 IST)
Kanwar Yatra News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कैराना की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित 3 शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। सांसद इकरा हसन ने इसे गर्व का क्षण बताया। हसन ने कहा, इस सेवा का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मुझे यहां धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की झलक देखने को मिली जो कि भारत की सच्ची ताकत है।
 
समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन मंगलवार शाम कांवड़ियों के लिए स्थापित तीन शिविरों- शिव सेवा कांवड़ संघ शिविर, श्री कैलाश धाम शिव कांवड़ सेवा शिविर और श्री शिव ओम समिति कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचीं और श्रद्धालुओं को भोजन परोसा।
ALSO READ: कांवड़ मार्ग पर ढाबों के लिए क्यूआर कोड, सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को नोटिस
हसन ने कहा, इस सेवा का हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। मुझे यहां धार्मिक कार्य ही नहीं, बल्कि मानवता की झलक देखने को मिली जो कि भारत की सच्ची ताकत है। उन्होंने कहा, यह गर्व का क्षण है कि एक मुस्लिम महिला सांसद शिव भक्तों की सेवा कर सकती है। यह महज एक देश नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कृति की भूमि है।
ALSO READ: महाकुंभ की तर्ज पर कांवड़ यात्रा की हाईटेक निगरानी, ड्रोन से रियल टाइम मॉनिटरिंग
पहली बार लोकसभा सदस्य बनीं हसन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े पुरुषों और महिलाओं की नि:स्वार्थ सेवा की भी प्रशंसा की और इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, यहां बिना भेदभाव के जिस तरह से सेवाएं दी जा रही हैं, उससे आज की राजनीति को सीख लेनी चाहिए। शिविरों में आयोजकों ने सांसद का स्वागत किया। सांसद ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और शिविर संचालन के लिए उनकी सराहना की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी