दरअसल, एच-1बी वीजा वाले प्रोफेशनल्स की पत्नी और बच्चों के लिए एच-4 वीजा जारी किया जाता है, लेकिन बच्चों की उम्र 21 साल होने ही इसकी वैधता समाप्त हो जाती है। बाद में इस तरह बच्चों के लिए स्टूडेंट वीजा या फिर दूसरे विकल्प तलाशने पड़ते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका में स्थायी रूप से रहने के लिए ग्रीन कार्ड की जरूरत होती है। अमेरिका फिलहाल हर देश के लिए 7 प्रतिशत ग्रीनकार्ड कोटा फिक्स किया है। ग्रीन कार्ड की सीमा होने से ऐसे कई लोग हैं, जो वर्षों से स्थायी निवासी का दर्जा पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।