कंधार। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत उरूजगान में गाइडेड मिसाइल हमलों में आतंकवादी संगठन तालिबान के कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए। हमलों में आतंकवादियों के कई हथियार, गोले-बारूद तथा विस्फोटक पदार्थों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
अफगान सेना कोर 201 सेलाब ने हमले के समय का खुलासा किए बगैर एक वक्तव्य जारी कर बताया, खुफिया सूचना के आधार पर उरूजगान प्रांत के खास उरूजगान जिले में मिसाइल से किए गए हमलों में तालिबान के 24 आतंकवादी मारे गए तथा 17 अन्य घायल हो गए।
वक्तव्य में इस बात का भी कोई जिक्र नहीं है कि इस हमले को नाटो नीत गठबंधन सेना ने या फिर अफगानी सेना ने अंजाम दिया। वक्तव्य के मुताबिक, हमलों में आतंकवादियों के कई हथियार, गोले-बारूद तथा विस्फोटक पदार्थों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।