पेंटगान के एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने कहा, 'हक्कानी अभी भी अमेरिकियों, हमारे गठबंधन के सहयोगियों और अफगानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।'
निकोल्सन ने कहा कि वह पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से अपनी मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं अगले सप्ताह क्षेत्र में अपनी वापसी पर उनसे मिलूंगा। हम सीमा संबंधी मामलों, आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई और अनेक परस्पर हितों के लिये पाकिस्तानियों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में, हम उनके साथ निकटता से काम करना चाहते हैं।
निकोल्सन ने कहा कि देश की करीब 64 प्रतिशत जनसंख्या पर अफगान सुरक्षा बलों का नियंत्रण है। यह सितंबर के 68 प्रतिशत के मुकाबले कुछ कम है। उन्होंने कहा, 'आंकड़ों में कमी का अर्थ तालिबान का नियंत्रण बढ़ना नहीं है। अभी भी उनके नियंत्रण में 10 प्रतिशत से भी कम जनसंख्या है।' (भाषा)