हक्कानी नेटवर्क अमेरिका के लिए बड़ा खतरा : अमेरिकी कमांडर

शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (11:31 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर का कहना है कि पाकिस्तान-स्थित हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिका सेना के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। उन्होंने आतंकवादी समूह को अमेरिका की मुख्य चिंता करार दिया।
 
पेंटगान के एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन निकोल्सन ने कहा, 'हक्कानी अभी भी अमेरिकियों, हमारे गठबंधन के सहयोगियों और अफगानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।'
 
उन्होंने बताया कि पांच अमेरिकी नागरिक अभी भी हक्कानी के कब्जे में हैं। मझे लगता है कि हक्कानी नेटवर्क के बारे में सोचते हुए यह याद रखना आवश्यक है। वह हमारे लिए चिंता का मुख्य कारण बना हुआ है और उन्हें पाकिस्तान के भीतर पनाहगाह बना रखी है।'
 
निकोल्सन ने कहा कि वह पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से अपनी मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मैं अगले सप्ताह क्षेत्र में अपनी वापसी पर उनसे मिलूंगा। हम सीमा संबंधी मामलों, आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लड़ाई और अनेक परस्पर हितों के लिये पाकिस्तानियों से जुड़े हुए हैं। ऐसे में, हम उनके साथ निकटता से काम करना चाहते हैं।
 
निकोल्सन ने कहा कि देश की करीब 64 प्रतिशत जनसंख्या पर अफगान सुरक्षा बलों का नियंत्रण है। यह सितंबर के 68 प्रतिशत के मुकाबले कुछ कम है। उन्होंने कहा, 'आंकड़ों में कमी का अर्थ तालिबान का नियंत्रण बढ़ना नहीं है। अभी भी उनके नियंत्रण में 10 प्रतिशत से भी कम जनसंख्या है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें