Delhi airport becomes the 9th busiest airport in the world: दिल्ली हवाई अड्डा (Delhi airport ) वर्ष 2024 में 7.7 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालने के साथ दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा (9th busiest airport) रहा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 'एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल' (ACI) की दुनिया के 20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में अमेरिका का अटलांटा हवाई अड्डा 10,80,67,766 यात्रियों की आवाजाही के साथ शीर्ष पर रहा।
यह आंकड़ा विमान में सवार और विमान से उतरने वाले कुल यात्रियों की संख्या पर आधारित है जबकि ठहराव स्थल के तौर पर ट्रांजिट यात्रियों की गिनती एक बार की गई है। एसीआई ने कहा कि इस सूची में अमेरिका के सर्वाधिक 6 हवाई अड्डे शामिल हैं। सूची के शीर्ष 10 हवाई अड्डों में जापान का हानेडा (4थे), लंदन का हीथ्रो (5वें), अमेरिका का डेनवर (6ठे), तुर्किए का इस्तांबुल (7वें), अमेरिका का शिकॉगो (8वें) और चीन का शंघाई (10वें) भी शामिल है। एसीआई 170 देशों में कुल 2,181 हवाई अड्डों का संचालन करने वाले 830 सदस्यों का प्रतिनिधित्व करता है।(भाषा)