तूफान ने बरसाया 52 इंच पानी, बाढ़ में डूब रहा है यह शहर...

बुधवार, 29 अगस्त 2018 (12:40 IST)
तूफानी बारिश से यदि शहर में 52 इंच पानी बरस जाए तो आप सोच सकते हैं कि वहां के हालात क्या होंगे। अमेरिका के हवाई प्रांत में 'लेन' तूफान से आई बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।
 
यह तूफान होनोलूलू के 804 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 'लेन' तूफान के कारण 22 से 26 अगस्त के बीच हवाई पर 52.02 इंच बारिश दर्ज की गई, जो अमेरिका 1950 के बाद उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण हुई सबसे ज्यादा बारिशों में से एक है।
 
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ओहाऊ और कवाई में 'लेन' तूफान और भूस्खलन के कारण सड़कें टूट गई हैं और उन्हें बंद कर दिया गया है। एनडब्ल्यूएस के अनुसार लोगों को सु‍रक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। 
 
एनडब्ल्यूएस ने मंगलवार रात तूफान ‘लेन‘ के और मजबूत होकर श्रेणी पांच के तूफान में बदलने की घोषणा की थी। साथ ही मौसम विभाग ने हवाई द्वीप में तूफान की चेतावनी जारी की थी। बुधवार को मावी में भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई।तूफान ने बरसाया 52 इंच पानी, बाढ़ में डूब रहा है यह शहर...
storm, rain, flood, havoc, national weather service हवावे, बारिश, बाढ़, कहर, राष्ट्रीय मौसम सेवा
तूफानी बारिश से यदि शहर में 52 इंच पानी बरस जाए तो आप सोच सकते हैं कि वहां के हालात क्या होंगे। अमेरिका के हवाई प्रांत में 'लेन' तूफान से आई बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।
 
यह तूफान होनोलूलू के 804 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है। राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 'लेन' तूफान के कारण 22 से 26 अगस्त के बीच हवाई पर 52.02 इंच बारिश दर्ज की गई, जो अमेरिका 1950 के बाद उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण हुई सबसे ज्यादा बारिशों में से एक है।
 
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ओहाऊ और कवाई में 'लेन' तूफान और भूस्खलन के कारण सड़कें टूट गई हैं और उन्हें बंद कर दिया गया है। एनडब्ल्यूएस के अनुसार लोगों को सु‍रक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। 
 
एनडब्ल्यूएस ने मंगलवार रात तूफान ‘लेन‘ के और मजबूत होकर श्रेणी पांच के तूफान में बदलने की घोषणा की थी। साथ ही मौसम विभाग ने हवाई द्वीप में तूफान की चेतावनी जारी की थी। बुधवार को मावी में भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी