क्या आपने कभी जलती हुई पटरियों पर ट्रेन को दौड़ते हुए देखा...लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन की पटरियों पर आग जलती दिखाई दे रही है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि पटरियों पर भला आग क्यों लगाई...
खबरों के अनुसार, ये वायरल वीडियो अमेरिका के शिकागो का है, जहां हर साल ट्रेन की पटरियों में आग लगने की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं। ये आग की लपटें गैस फीड हीटरों से आती है।
हालांकि पटरियों पर जो आग की लपटें दिखाई देती हैं, वो हीटर के जरिए जल रही आग की होती है, लेकिन लोगों को लगता है कि पटरियों पर ही आग लगा दी गई है, जबकि ऐसा नहीं है।