अमेरिका के पूर्वी हिस्से में बर्फीले तूफान और तेज हवाओं के कारण लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूयॉर्क और पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी, वर्जीनिया, मैरीलैंड और डेलावेयर ने सभी या राज्यों के कुछ हिस्से के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। न्यूयॉर्क में सेंट्रल पार्ट में 7.3 इंच तक बर्फ गिरी है।
खबरों के अनुसार, अमेरिका में बर्फीले तूफान और तेज हवाओं के कारण न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे प्रमुख शहरों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इसे नेशनल वेदर सर्विस (एनसीडब्ल्यू) ने शनिवार को 'बम चक्रवात' कहा है। न्यूयॉर्क और मैसाचुसेट्स के सबसे ज्यादा प्रभावित हिस्सों में 2 फुट (61 सेंटीमीटर) बर्फ जम गई।
न्यूयॉर्क और पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी, वर्जीनिया, मैरीलैंड और डेलावेयर ने सभी या राज्यों के कुछ हिस्से के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। शनिवार को अमेरिका के भीतर या बाहर की यात्रा से जुड़ी 3500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं।