Israel-Hezbollah War : इजराइल-हिजबुल्लाह के साथ ही अब ईरान के साथ ही युद्ध से हालात के और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है। इस बीच इजराइल ने लेबनान में जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भीषण जमीनी जंग में इजराइल के एक कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य सैनिकों के घायल होने की आशंका है।
खबरों के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ भीषण जमीनी जंग में इजराइल का एक कमांडर इतान इत्ज़ाक ओस्टर मारा गया है। इस दौरान हिजबुल्लाह द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में इजराइल के एक कमांडर समेत 8 सैनिकों की मौत हो गई। साथ ही कई अन्य सैनिकों के घायल होने की आशंका है। यह जंग इजराइली सैनिकों और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच दक्षिणी लेबनान में अल मनार के मारून अल-रास में हुई।
हिजबुल्लाह के लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में माहिर माने जाते हैं। 18 साल पहले जब 2006 में इजराइल ने लेबनान की जमीन पर कदम रखा था तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। इजराइली सेना के मुताबिक, लेबनान की ओर से नॉर्दर्न इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमले जारी हैं।
Edited By : Chetan Gour