इसराइल और हमास के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच, इसराइली सेना ने अब जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं। इसराइली सेना गाजा में प्रवेश कर गई है। दूसरी ओर, गाजा शहर से निकल रहे लोगों के काफिले पर हुए इसराइल के हवाई हमले में 70 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
बंधकों की तलाश : रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजा पट्टी के अंदर घुसकर इसराइली सेना बंधक बने लोगों की तलाश कर रही है। सैनिक आतंकवादियों से लड़ने, हथियारों को नष्ट करने और लापता बंधकों के बारे में सबूत खोजने के लिए गाजा में घुसे हैं। लापता इसराइलियों की तलाश के लिए पैदल सेना ने गाजा पट्टी में प्रवेश कर लिया है। पानी-बिजली बंद करने के बाद अब इसराइल ने कहा है कि वह गाजा की इंटरनेट सेवा बंद कर देगा।
इस बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसराइल की आलोचना की है। पुतिन ने कहा कि वहां दो मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। महिलाओं और बच्चों को कष्ट सहना पड़ रहा है। दूसरी ओर, हिज्बुल्ला लीडर नईम कासिम ने कहा है कि इसराइल के खिलाफ कार्रवाई के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।