ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर बिक रही हिन्दू देवी और देवताओं के चित्रों से छपी लेगिंग पर हिन्दू संगठन भड़क गए हैं। यही नहीं चादरें, योग मैट, पैंट, बेड शिट और शॉर्ट्स पर भी देवी-देवताओं के चित्र छपे हुए हैं, जो ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं।
यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दूइज्म के प्रेजिडेंट राजन जेद ने कहा कि हिन्दू देवी और देवता करोड़ों हिन्दुओं के लिए पूज्जनीय है। जेद ने कहा कि मंदिरों, पवित्र स्थलों में पूजे जाने वाले देवी और देवता लेग्स, थाईज या हिप्स पर पहले जाने के लिए हैं।
अमेजन पर बिक रही यह लेगिंग्स क्लॉथिग ब्रैंडयिजेम की पेशकश है और इसकी कीमत 48 से 52 डॉलर के बीच रखी गई है। इन लेगिंग्स पर भगवान गणेश, शिव, ब्रह्मा, मुरुगन, बजरंग बली, राम और राधा कृष्ण की तस्वीरें छापी गई है।