सितारा जमीं पर, जब वक्त बदलता है...

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (19:23 IST)
वक्त बदलने के साथ ही लोगों की नजरें और नजरिया दोनों ही बदल जाते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि वक्त सबसे बड़ा शिक्षक होता है। ऐसा ही वाकया हाल में प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता अर्नाल्ड श्वाजनेगर के साथ पेश आया, जब उन्होंने वक्त की कीमत को करीब से महसूस किया।
 
 
दरअसल, ओविला मेंडोन्सा नामक एक व्यक्ति ने एक फेसबुक पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने फोटो भी लगाया है। इस पोस्ट में मशहूर अभिनेता अर्नाल्ड अपनी ही प्रतिमा के पास जमीन पर सोते हुए दिख रहे हैं। श्वाजनेगर के मुताबिक, जब वे कैलिफोर्निया के गवर्नर थे तब उन्होंने इस प्रतिमा के साथ ही एक होटल का लोकार्पण किया था। 
 
उस समय होटल वालों ने श्वाजनेगर से कहा था कि इस होटल में हमेशा उनके लिए एक कमरा आरक्षित रहेगा, वे जब चाहें यहां आकर निशुल्क ठहर सकते हैं। गवर्नर का पद छोड़ने के बाद जब श्वाजनेगर इस होटल में गए तो होटल वालों ने यह कहते हुए सेवा देने से इंकार कर दिया कि इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा।
 
इससे नाराज अर्नाल्ड ने स्लीपिंग बैग मंगवाया और वहीं प्रतिमा के पास सो गए। उनका कहना था कि जब मैं पद पर था तो वे हमेशा मेरा ध्यान रखते थे, लेकिन पद छोड़ते ही मेरे प्रति उनका नजरिया बदल गया। 
 
अत: अपने पद और प्रतिष्ठा पर कभी भी गुमान नहीं करें, क्योंकि यह हमेशा नहीं रहते। जब तब आप पद पर हैं तभी तक आप लोगों की नजर में महत्वपूर्ण हैं, उनके मित्र हैं, लेकिन जब आप उनके लिए फायदे के व्यक्ति नहीं रहेंगे तो वे भी आपके लिए बदल जाएंगे।
 
अर्नाल्ड के इस फोटो को फेसबुक पर करीब 40 हजार बार शेयर किया गया है और 63 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 
(चित्र सौजन्य : फेसबुक से)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी