फेसबुक पोस्ट में देवी दुर्गा का अपमान, प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत

रविवार, 24 सितम्बर 2017 (08:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में देवी दुर्गा के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। एबीवीपी ने इसकी कड़ी निंदा की, वहीं शिक्षकों के एक संगठन ने पुलिस में शिकायत की है।
 
भाजपा से सम्बद्ध ‘नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट’ (एनडीटीएफ ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर केदार कुमार मंडल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। मंडल ने शुक्रवार शाम सात बजकर 43 मिनट पर विवादास्पद पोस्ट अपडेट किया था और बाद में उसे हटा लिया था।
 
एनडीटीएफ ने शनिवार लोधी कालोनी पुलिस थाने में एक शिकायत दी। पुलिस ने कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
 
मंडल ने प्रतिक्रिया लेने के लिए भेजे गए एसएमएस का न तो कोई जवाब दिया और उनसे फोन पर भी सम्पर्क नहीं हो पाया।
 
एबीवीपी की दयाल सिंह कॉलेज इकाई ने पोस्ट की निंदा की और प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी