हांगकांग। लद्दाख में एक तरफ जहां चीन भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हांगकांग में उसके खिलाफ प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। हांगकांग के लोग चीन से आजादी की मांग कर रहे हैं। चीन को हांगकांग में तगड़ा झटका लगा है। हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के खिलाफ लाखों लोग सड़क पर उतर आए।
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों ने चीन के प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का कड़ा विरोध किया है। चीन की राष्ट्रीय संसद के शुक्रवार को शुरू हुए सत्र के पहले दिन सौंपे गए इस प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य अलगाववादियों और विध्वंसक गतिविधियों को रोकने के साथ ही विदेशी हस्तक्षेप और आतंकवाद पर रोक लगाना है। आलोचकों ने इसे ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ की रूपरेखा के खिलाफ बताया है।