आजम ने बताया कि उसके लौटने पर उसके पिता, दो भाइयों और परिवार की कुछ महिलाओं ने उसे रस्सी से बांध दिया और आग लगाने से पहले युवती को बुरी तरह से प्रताड़ित किया। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने पुलिस को आग लगाने वालों के बारे में बताया था।
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पिता, दो भाइयों और एक बहन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अपने इस कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है और उनका कहना है कि लड़की ने परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचाई। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta