अमेरिका के इडाडो में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 364 कैदियों ने जेल का सॉफ्टवेअर हैक कर वहां से लगभग 225000 डॉलर (लगभग 1,54,40,625 रुपए) चुरा लिए। इतना ही नहीं इनमें से पहले 50 कैदियों ने एक हजार डॉलर अपने खाते में डाल दिए जबकि शेष कैदियों के खाते में 9990 डॉलर आए।
इडाहो के जेल डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जेफ रे ने बताया कि कैदियों ने जेपे नामक सिस्टम को हैक कर इस घटना को अंजाम दिया। जेपे नाम की एक प्राइवेट फर्म ने कैदियों को एक मोबाइल फोन जैसी डिवाइस दी थी। इसकी मदद से पैसे ट्रांसफर करने, गेम्स और संगीत डाउनलोड करने तथा परिवार से बातचीत करने की सुविधा दी गई थी।