इमरान खान पर लगे यौन शोषण के आरोप, पार्टी में शामिल हैं कई रेपिस्ट

गुरुवार, 7 जून 2018 (12:57 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीके इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, रेहम खान ने की किताब इन दिनों सुर्खियों में हैं। अभी इस किताब के कुछ हिस्से सामने आए हैं। 
 
पाकिस्तान चुनावों से ठीक पहले इस पुस्तक का सुर्खियों में आना इमरान खान के लिए मुश्किल का सबब हो सकता है। इस पुस्तक में रेहम ने अपने पूर्व पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी किताब का एक अंश बाहर आया था, जिसमें कहा गया था कि इमरान ने नवाज शरीफ की पार्टी से मोटी रकम ली थी। 
 
ताजा अंश में रेहम खान ने इमरान पर यौन शोषण और जबरदस्ती जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। रेहम ने तहरीक पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक फायदों के लिए 'सेक्सुअल फेवर्स' लिए गए। उन्होंने आगे कहा ‍कि इन घटनाओं में पार्टी के प्रमुख इमरान खान भी शामिल रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी राजनीति में राजनीतिक और मीडिया फायदों के लिए सेक्सुअल फेवर्स लिए जाते हैं। तहरीक पर आरोप लगाते हुए रेहम ने कहा कि गैंग रेप और सेक्सुअल क्राइम में शामिल आरोपियों को भी पार्टी में जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पार्टी के मुखिया को इस बात की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने इमरान को अवसरवादी बताते हुए कहा कि वे अपने फायदे के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं।
 
रेहम का मानना है कि यदि इमरान चुनाव के बाद सत्ता पर काबिज हो जाते हैं वे चरमपंथ को ही बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के हाथ में सत्ता कभी भी नहीं जानी चाहिए जो पाकिस्तान को बांटने की कोशिश करे। दूसरी ओर रेहम को ट्विटर पर इमरान की इमेज खराब करने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी