शरीफ ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने जितने भी नेताओं को गिरफ्तार किया है, उनमें से अधिकांश पीएमएल-एन से जुड़े हुए हैं। अब्बासी और उनकी टीम नवाज शरीफ के नेतृत्व में देश में गैस कीमतों पर लगाम लगाने और लोड शेडिंग पर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार है।
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रधानमंत्री स्वयं ही यह दावा कर रहे हैं कि देश चोरों से अटा पड़ा हैं तो यहां कोई क्यों निवेश करना चाहेगा? इकबाल ने सवाल किया कि क्या यहां प्रत्येक नागरिक आतंकवादी है? उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन का त्याग कर सकते हैं लेकिन हम इस सरकार को पर्दाफाश करने के अपने रास्ते से नहीं डिगने वाले हैं।
नैब पर हमला करते हुए इकबाल ने कहा कि इसका नाम बदलकर नवाज लीग एकाउंटबिलटी ब्यूरो कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैब केवल हमारे खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम है। वह सरकार से सवाल नहीं करती। मंत्रिमंडल के आधे सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले पंजीकृत हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। नैब के हेलीकॉप्टर मामले में इमरान खान नियाजी से पूछताछ करने का साहस नहीं है।