अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण एशिया मामलों की प्रभारी एलिस जे वेल्स ने इमरान खान को पुराना बयान याद दिलाया, जिसमें पाकिस्तान के पीएम ने कहा था कि आतंकियों खिलाफ कार्रवाई करना पाकिस्तान के अपने भविष्य के लिए आवश्यक है।
जे वेल्स ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के हमलों से पीड़ित लोगों का हक है कि वे हाफिज सईद समेत अन्य आतंकियों को सजा पाता देखें। हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमलों समेत कई हमलों का मास्टरमाइंड है। भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ कई सबूत पेश किए, लेकिन पाकिस्तान कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा करता आया है।