इमरान की पार्टी वोटिंग टालने की कोशिश में, पूर्व PM अब्बासी ने कहा- स्पीकर को जाना होगा जेल

शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (14:19 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने कहा कि वोटिंग नहीं कराई तो स्पीकर को जेल जाना होगा। वहीं, संयुक्त विपक्ष का दावा है कि उसके पास 176 सांसदों का समर्थन है, जबकि अविश्वास मत प्रस्ताव गिराने के लिए इमरान को 172 सांसदों के समर्थन की जरूरत है।
 
दरअसल, शनिवार को पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन समय कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में माना जा रहा है कि वोटिंग आज नहीं हो पाएगी। विपक्ष ने जहां अपने समर्थक दलों की लिस्ट जारी कर दी है, वहीं इमरान की पार्टी की कोशिश वोटिंग को टालने की है। 
 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को झटका देते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की बात कही थी। इस बीच, इमरान खान ने शुक्रवार को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। इमरान ने अपने संबोधन में पाकिस्तानी विपक्षी दलों एवं अमेरिका पर जमकर निशाना साधा, वहीं भारत की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की जनता से रविवार के प्रदर्शन में भाग लेने की भी अपील की। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी