पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान 22 साल के कड़े संघर्ष के बाद अब के पाकिस्तान सियासी कप्तान बनने की राह पर हैं। लेकिन, उनके इस सफर और मंजिल के बारे में पहले ही भविष्यवाणी की जा चुकी थी और आपको जान कर हैरानी होगी कि इमरान खान के पीएम पद की कुर्सी पर बैठने का सपना सच होने की बात उनकी तीसरी बीवी 3 साल पहले ही बोल चुकी हैं।
इसके बाद से ही इमरान और बुशरा की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। जब बुशरा मानेका ने इमरान को प्रधानमंत्री बनने के लिए तीसरी शादी की बात कही थी, तब किसी को इस बात अहसास भी नहीं था कि खान बुशरा से ही तीसरा निकाह कर लेंगे।
गौरतलब है कि इमरान के यूं तो कई महिलाओं से करीबी संबंध रह चुके हैं, लेकिन उनकी पहली शादी जेमिमा गोल्ड स्मिथ से हुई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरा विवाह रेहम खान से किया था, जिनकी हालिया प्रकाशित किताब में इमरान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।