निक्केइ कॉर्पोशन द्वारा 'एशिया का भविष्य' विषय पर यहां आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए उम्मीद है। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को दूर करने से भारत इस समय ऐसी स्थिति में है, जहां चीन 10 साल पहले था।
सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री का मानना था कि भारत को चीन की नरमी का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक यह संदेश पहुंचाना चाहिए कि भारत अब वृद्धि कर रहा है और अगले 10 साल तक के लिए यह वैश्विक वृद्धि का इंजन है, क्योंकि चीन में नरमी आ रही है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अब वृद्धि की ताकत के लिए केवल चीन पर ही नहीं, भारत पर निर्भर कर सकती है। उन्होंने कहा कि विश्व के लोगों, वृद्धि के लिए अब सिर्फ चीन पर निर्भर नहीं रहिए, भारत बहुत बड़ा भागीदार हो सकता है। (भाषा)