क्या कहा था धीरेन्द्र शास्त्री ने : महाकुंभ को लेकर धीरेन्द्र शास्त्री के 2 बयान काफी सुर्खियों में हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि जो हिन्दू महाकुंभ में नहीं आएगा, वह देशद्रोही है। इसी तरह उन्होंने भगदड़ में हुई मौत को लेकर कहा था कि गंगा के किनारे मरने वाले की मौत नहीं होती, उसका मोक्ष हो जाता है। उन्होंने कहा था कि मरना तो सभी को है। कोई 20 साल बाद मरेगा, जबकि कोई 30 साल बाद मरेगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)