UNGA में इमरान खान ने कश्मीर पर बोला 'झूठ', भारत की स्नेहा ने किया पलटवार

शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (08:23 IST)
संयुक्त राष्ट्र। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्‍ट्र में कश्मीर राग छेड़ा। उन्होंने कश्मीर की झूठी तस्वीर पेश करते हुए वहां पर हस्तक्षेप की मांग की। इस पर आपत्ति लेते हुए भारत की स्नेहा दुबे ने उनके झूठ को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारे थे, हैं और रहेंगे।
 
संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, ओसामा बिन लादेन को शहीद बताता है। आतंकियों को पनाह देना, मदद करना और समर्थन करना पाकिस्तान के इतिहास और नीतियों में शुमार है। उसे आत्म चिंतन करना चाहिए।

Member States are aware Pakistan has established history &policy of harbouring, aiding &actively supporting terrorists.This is a country that has been globally recognised as openly supporting, training, financing &arming terrorists as matter of State policy:First Secy Sneha Dubey pic.twitter.com/6nSS3QvaHh

— ANI (@ANI) September 25, 2021
स्नेहा दुबे ने जवाब में कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकवादी बेरोक टोक आ जा सकते हैं। भारत ने कहा कि पाकिस्तान आग लगाने वाला है जबकि खुद को आग बुझाने वाले के रूप में पेश करने का दिखावा करता है और पूरी दुनिया को उसकी नीतियों के कारण तकलीफ उठानी पड़ी है क्योंकि वह आतंकवादियों को पालता है।

उन्होंने कहा ‍कि पाकिस्तान के नेता द्वारा भारत के आंतरिक मामलों को विश्व मंच पर लाने और झूठ फैलाकर इस प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने के एक और प्रयास के प्रत्युत्तर में हम अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

भारत ने शनिवार को साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का हिस्सा हैं। साथ ही भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक होने की बात उठाई है।

Entire UTs of Jammu&Kashmir & Ladakh were, are & will always be integral & inalienable part of India. This includes areas that are under illegal occupation of Pakistan. We call upon Pakistan to immediately vacate all areas under its illegal occupation: First Secretary Sneha Dubey pic.twitter.com/bYPdrdpy1H

— ANI (@ANI) September 25, 2021
आज भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आतंकवाद की घटनाओं सही साबित करने की कोशिश करते हुए सुना. आधुनिक दुनिया में आतंकवाद का ऐसा बचाव स्वीकार्य नहीं है।
 
अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी