UN में पाक पीएम शाहबाज को भारत का करारा जवाब- कुकर्म छिपाने के लिए बोला झूठ
शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (08:09 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया। भारत ने इस पर उन्हें करारा जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के झूठ को उजागर करते हुए साफ कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ साथ नहीं चल सकती।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रथम सचिव मिजिटो विनिटो राइट को रिप्लाय का प्रयोग करते हुए कहा कि यह खेदजनक है कि पाक पीएम ने भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए इस सभा का मंच चुना। उन्होंने अपने ही देश में कुकर्मों को छिपाने और भारत के खिलाफ कार्रवाई को सही ठहराने के लिए ऐसा किया है।
उन्होंने कहा कि एक राजनीति जो दावा करती है कि वह अपने पड़ोसियों के साथ शांति चाहती है, वह कभी भी सीमा पार आतंकवाद को प्रायोजित नहीं करेगी, न ही भयानक मुंबई आतंकवादी हमले के योजनाकारों को शरण देगी।