हुसैन ने यहां 'नया पाकिस्तान : चुनौतियां और अवसर' मुद्दे पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उनका शांतिप्रिय देश भारत सहित अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ बेहतर रिश्ता कायम करना चाहता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर एक चिंताजनक मसला है और उनका देश इसका शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।
पाकिस्तान सरकार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण पंजाब जैसे पिछड़े क्षेत्रों का विकास करना उनकी सरकार के घोषणा पत्र का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पारदर्शिता को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार पर नकेल कसना है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, उसकी सरकार और आम नागरिक आतंकवाद की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।