पाकिस्तान के दैनिक ‘द डॉन’ में प्रकाशित विश्व बैंक की रिपोर्ट 'ग्लास हाफ फुल : प्रोमिस ऑफ रिजनल ट्रेड इन साऊथ एशिया' के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार फिलहाल दो अरब डॉलर से थोड़ा ही अधिक है, लेकिन दोनों देश कृत्रिम बाधाओं को खत्म करने पर सहमत होते हैं तो यह आंकड़ा बढ़कर 37 अरब डॉलर हो सकता है।
बुधवार को जारी रिपोर्ट के लेखक एवं विश्व बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री संजय कठुरिया ने कहा कि उनका मानना है कि भरोसे से व्यापार बढ़ता है और व्यापार से भरोसा, एक-दूसरे पर निर्भरता और शांति के प्रयासों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने वाला कदम बताया।