सुषमा स्वराज ने शुक्रवार रात ट्विटर पर कहा, 'मैंने सउदी अरब में भारतीय दूतावास से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है।' रपटों के मुताबिक, हुसैन सउदी अरब में वादी अल दवासिर जेल में बंद है। वह वर्ष 2013 से रियाद में अब्देल हादी अब्दुल्ला अल कातनी एंड संस लिमिटेड में मार्केटिंग आडिटर के तौर पर काम कर रहा था।
हुसैन के परिवार का दावा है कि पिछले साल 25 अगस्त को वह करीब एक लाख सउदी रियाल जमा कराने के लिए बैंक गया था और उसी समय उसे कुछ लोगों ने लूट लिया। अपने बॉस की सलाह पर वह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने गया लेकिन वहां उसे हिरासत में ले लिया गया। खबरों के अनुसार, उसे एक साल कैद और 300 कोड़ों की सजा सुनाई गई है। (भाषा)