आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि काबुल में भारतीय दूतावास वरिष्ठ अफगान अधिकारियों के निरंतर संपर्क में है। चालीस वर्षीय डिसूजा की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार कोलकाता में उनकेके परिवार से भी सतत संपर्क बनाए हुए है।