कोरोना वायरस : तेज बुखार के चलते 6 भारतीयों को विशेष विमान में चढ़ने से रोका गया

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (00:03 IST)
बीजिंग। कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान में फंसे 6 भारतीयों को तेज बुखार के चलते एयर इंडिया की पहली विशेष उड़ान में नहीं चढ़ने दिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शनिवार को पहली उड़ान वुहान में फंसे 324 लोगों को लेकर वहां से रवाना हुई।
ALSO READ: कोरोना वायरस से चीन में 200 लोगों की मौत, 10 हजार पीड़ित, भारत ने मास्क के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
अधिकारियों ने बताया कि 6 भारतीय विमान में सवार नहीं हो पाए, क्योंकि परीक्षण में उनके तेज बुखार से पीड़ित होने की बात सामने आने के बाद चीनी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। अब इन 6 छात्रों को इस बात के लिए परीक्षण से गुजरना पड़ सकता है कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या नहीं?
ALSO READ: कोरोना वायरस से संक्रमण का सबसे ज़्यादा ख़तरा किन्हें है?
भारतीयों को निकाले जाने से पहले भारतीय दूतावास ने उन्हें सूचना दी थी कि उड़ान से पहले उनका परीक्षण किया जाएगा और भारत पहुंचने के बाद उन्हें 14 दिनों तक पृथक केंद्र में रखा जाएगा। एयर इंडिया का विशेष विमान वुहान से 3 नाबालिगों, 211 छात्रों और 110 कामकाजी पेशेवरों को लेकर सुबह 7.30 बजे दिल्ली पहुंचा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख