भारत-पाक तनाव पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, आने वाली है अच्छी खबर

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (14:00 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच कहा कि अच्छी खबर आने वाली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तनाव खत्म होने को है।
 
इससे पहले अमेरिका ने भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित अड्‍डे को निशाने बनाए जाने का समर्थन किया था। साथ ही पुलवामा हमले के बाद अमेरिका ने कहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है। ट्रंप ने कहा है भारत और पाकिस्तान का संघर्ष खत्म होने वाला है। जल्द ही अच्छी खबर आएगी। ट्रंप इस समय विएतनाम की यात्रा पर हैं और उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से बातचीत भी की है।
 
दूसरी ओर अमेरिका, चीन समेत अन्य देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील भी की है। गौरतलब है कि जैश के ठिकानों पर भारत के हमलों के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की थी।
इस दौरान भारत ने जहां पाकिस्तान के एफ 16 विमान को मार गिराया था, जबकि इस ऑपरेशन में भारत का एक मिग दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन अभी पाकिस्तान के कब्जे में हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी