अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के पास एक बंदरगाह से केपुलायुआन सेरिबु श्रृंखला में एक रिसॉर्ट द्वीप तिदुंग जा रही नौका में रविवार को आग लग गई थी। इस नौका में 260 से अधिक लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अधिकतर यात्री इंडोनेशियाई थे, जो नववर्ष की छुट्टी मना रहे थे।
जकार्ता तलाशी एवं बचाव एजेंसी के अधिकारी दीतो ने कहा कि कम से कम 5 नौकाओं एवं कई स्पीड बोट एवं रबर बोट को तलाश अभियान में लगाया गया है। दीतो ने कहा कि बचाए गए 224 यात्रियों में से 32 का 3 अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। जकार्ता डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के अधिकारी सेपली माड्रेटा ने कहा कि आग ने करीब आधी नौका को तबाह कर दिया और 23 शव बरामद हुए हैं।